चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव के लिये अधिसूचना जारी की…
लखनऊ, 14 जनवरी चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के लिये शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी। जनप्रतिनिधित्व कानून के तहत आयोग द्वारा अधिसूचना जारी किये जाने के साथ ही उम्मीदवारों द्वारा नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गयी। अधिसूचना के अनुसार 21 जनवरी तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांक पत्रों की जांच 24 जनवरी को की जायेगी।
नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 27 जनवरी नियत की गयी है। जबकि 10 फरवरी को मतदान होगा। कोरोना संकट को देखते हुये इस बार मतदान की अवधि को एक घंटा बढ़ाया गया है। इसके तहत सुबह 07:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक मतदान होगा।
पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मथुरा, आगरा, अलीगढ़ और गौतमबुद्धनगर जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
सियासी मियार की रिपोर्ट