दिल्ली पुलिस के ‘पॉडकास्ट’ पर सुनिए उसकी असाधारण कहानियां…
नई दिल्ली, 16 जनवरी । दिल्ली पुलिस रविवार से ‘पॉडकास्ट’ शुरू करने जा रही है, जहां वह अपनी अनसुनी असाधारण कहानियां दुनिया से साझा करेगी।
आधिकारिक सूत्रों ने बाताया कि दिल्ली पुलिस अपना पहला ‘पॉडकास्ट’ डिजिटल ऑडियो प्रस्तुति ‘किस्सा खाकी का’ 16 जनवरी को दोपहर दो बजे शुरू करेगी, जो ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उपलब्ध होगा।
‘पॉडकास्ट’ को वर्तिका नंदा द्वारा सुनाया जाएगा, जो अपने रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से जेल सुधारों पर भी काम कर रही हैं।
जब राष्ट्र ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत अपनी 75वीं आजादी का जश्न मना रहा है, ‘किस्सा खाकी का’ शीर्षक से अपने पॉडकास्ट के माध्यम से दिल्ली पुलिस- अपराधों, जांच और मानवता की अनसुनी कहानियों के माध्यम से जनता के साथ संचार स्थापित करेगी।
‘किस्सा खाकी का’ में दिल्ली पुलिस कर्मियों के सभी रैंकों के सदस्यों द्वारा प्रदान की गई असाधारण सेवाओं का जश्न मनाया जाएगा। ऐसे पुलिस कर्मियों ने जिन्होंने अपने कर्तव्यों के प्रति उल्लेखनीय ईमानदारी का परिचय दिया है और साथ ही स्वेच्छा से सामाजिक और मानवीय सेवाओं को अंजाम दिया है।
पॉडकास्ट दिल्ली पुलिस और नागरिकों के बीच एक नया संबंध स्थापित करेगा। यह पुलिस बल के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में लोगों के बीच बेहतर समझ को विकसित करेगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट