Saturday , December 28 2024

कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे थे भाई-बहन.. दम घुटने से दोनों की मौत….

कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे थे भाई-बहन.. दम घुटने से दोनों की मौत….

मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के एक गांव में ठंड से बचने के लिए कोयले की अंगीठी जलाकर सो रहे भाई और बहन की कथित तौर पर दम घुटने से मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के दधेरू गांव में नेहा (15) और अंश (14) सोमवार को अपने बिस्तर पर मृत मिले।

नेहा और अंश के पिता राजेंद्र प्रजापति के अनुसार, दोनों बच्चे एक कमरे में सो रहे थे और ठंड से बचने के लिए उन्होंने बिस्तर के पास कोयले की अंगीठी जला रखी थी।

सियासी मियार की रिपोर्ट