दिल्ली पुलिस ने अपहृत पांच वर्षीय बच्चे का शव एटा से बरामद किया….

एटा, 18 जनवरी । दिल्ली पुलिस ने एटा जिले के थाना पिलुआ क्षेत्र के ग्राम जयसिंहपुर में मंगलवार को पांच वर्षीय बच्चे का शव बरामद कर लिया जिसे मिट्टी में दबाया गया था।
एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह ने बताया कि पीड़ित बच्चा अपने माता-पिता के साथ दिल्ली के थाना गाजीपुर क्षेत्र के कोडरा बस्ती में रहता था। उसका 15 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र से अपहरण कर लिया गया था जिसकी रिपोर्ट वहां दर्ज है।
उन्होंने बताया कि थाना गाजीपुर, दिल्ली से आयी एक पुलिस टीम ने 17-18 जनवरी की रात्रि में पिलुआ थाने को इस मामले की सूचना दी। दिल्ली पुलिस ने यह बताया कि सुनील कुमार (कुंडली, दिल्ली) ने राजन सिंह के पुत्र अमित ( पांच) की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पिलुआ के गांव जयसिंहपुर के पास वन विभाग की खाली पड़ी जमीन में दफनाया दिया।
पिलुवा पुलिस ने दिल्ली पुलिस के साथ आरोपी की निशानदेही पर गांव जयसिंहपुर के पास वन विभाग की खाली पड़ी जमीन को खुदवाकर बालक का शव बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है।
पुलिस के अनुसार आरोपी सुनील कुमार पीड़ित बच्चे का रिश्ते का फूफा है और पुरानी रंजिश के चलते उसने 15 जनवरी को बच्चे का दिल्ली से अपहरण किया कर लिया और उसकी हत्या कर शव को दफना दिया था। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर दिल्ली पुलिस ने सुनील से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal