सिनेगॉग के हमलावर की पृष्ठभूमि की जांच में आपत्तिजनक सूचना नहीं मिली थी: अमेरिका…
डलास (अमेरिका), 19 जनवरी । अमेरिकी राज्य टेक्सास में यहूदी के पूजा स्थल (सिनेगॉग) पर चार लोगों को बंधक बनाने वाले हमलावर के अमेरिका में दाखिल होने से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने उसकी पृष्ठभूमि की जांच की थी, लेकिन उसके बारे में कोई आपत्तिजनक सूचना नहीं मिली थी। व्हाइट हाउस ने यह जानकारी दी है। करीब 10 घंटे बाद हमलावर को मार गिराया गया था।
अधिकारियों ने बताया कि ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल अकरम (44) पर्यटन वीजा पर दो सप्ताह पहले न्यूयॉर्क में कैनेडी हवाई अड्डे पर आया था। कोलीविले में शनिवार को हमले के पहले वह डलास में बेघरों के आश्रय स्थल में रहा था।
माना जाता है कि अमेरिका के संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) द्वारा तैयार और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ साझा किए जाने वाले ज्ञात एवं संदिग्ध आतंकियों की सूची में अकरम का नाम नहीं था। सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि अगर अकरम का नाम इस सूची में होता तो उसके लिए अमेरिका में दाखिल होना आसान नहीं होता।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने मंगलवार को कहा, ‘‘हमें जानकारी मिली है कि अमेरिका में अकरम के दाखिल होने के पहले कई बार उसकी पृष्ठभूमि की जांच की गई थी और अमेरिकी सरकार को उसके आने के समय कोई आपत्तिजनक सूचना नहीं मिली थी। इसके बावजूद हम फिर से उन तथ्यों पर गौर कर रहे हैं… हम देख रहे हैं कि इससे हम क्या सीख ले सकते हैं ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी घटनाएं ना हों।’’
डलास से उत्तर-पश्चिम में करीब 48 किलोमीटर दूर कोलीविले में बंधक प्रकरण उस वक्त खत्म हुआ जब वहां फंसा हुआ आखिरी व्यक्ति सिनेगॉग से निकल गया। इसके फौरन बाद एफबीआई की टीम वहां पहुंची, जिसके बाद अकरम के मारे जाने की सूचना मिली।
सियासी मियार की रीपोर्ट