अगले महीने लॉन्च होगी नेक्सजू मोबिलिटी इलेक्ट्रिक साइकिल ‘बाजिंगा’...

मुंबई, 21 जनवरी पुणे की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी नेक्सजू मोबिलिटी अपने ई-बाइक रेंज का विस्तार करते हुए ‘बाजिंगा’ नाम की ई-बाइक लेकर आ रही है जिसकी कीमत 49,445 रुपये रखी गई है।
‘बाजिंगा’ का कार्गो संस्करण, जिसमें सामान रखने के लिए जगह होती है उसकी कीमत 51,525 रुपये होगी।
कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि बाजिंगा ब्रांड की बाइक अगले महीने बाजार में उतारी जाएगी। हालांकि इस इलेक्ट्रिक बाइसिकल को कंपनी की वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल के जरिए बुक किया जा सकता है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal