Tuesday , December 31 2024

द्रमुक, कांग्रेस के सांसदों ने ‘नीट’ विधेयक मामले को लेकर राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले विरोध जताया..

द्रमुक, कांग्रेस के सांसदों ने ‘नीट’ विधेयक मामले को लेकर राष्ट्रपति के अभिभाषण से पहले विरोध जताया..

नई दिल्ली, 31 जनवरी। संसद के बजट सत्र के पहले दिन, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण की शुरुआत से पहले सोमवार को तमिलनाडु से ताल्लुक रखने वाले कांग्रेस और द्रमुक के कई सांसदों ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) से संबंधित विधेयक को स्वीकृति देने में राज्यपाल द्वारा ‘विलंब किए जाने’ को लेकर विरोध जताया।

इस विधेयक को तमिलनाडु विधानसभा ने पारित किया है जिसमें राज्य को नीट से मुक्त करने का प्रावधान किया गया है। यह विधेयक राज्यपाल के विचारार्थ लंबित है।

संसद के बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण आरंभ होने से पहले द्रमुक और कांग्रेस सांसदों ने विरोध जताया और तख्तियां भी लहराईं।

बैठने के लिए कहे जाने से पहले ही वे बैठ गए। इसके बाद राष्ट्रपति का अभिभाषण आरंभ हुआ।

सियासी मियार की रिपोर्ट