किसान का बेटा हूं, कांग्रेस के गुंडों से डरने वाला नहीं-पूनियां...
जयपुर, 07 फरवरी। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा है कि वह किसान का बेटा है और कांग्रेस के गुंडों से डरने वाले नहीं है और रीट, अलवर विमंदित एवं किसान कर्ज माफी आदि मुद्दों पर और मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। डा पूनियां कोटा दौरे से लौटने के बाद रविवार रात यहां रानी सती नगर स्थित उनके जनसंवाद केंद्र पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के तानाशाही शासन में बहन बेटियां, आम आदमी कोई भी सुरक्षित नहीं है, पूरी कानून व्यवस्था ध्वस्त है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के गुंडों ने बून्दी में कांग्रेस सरकार के संरक्षण में जिस तरीके से मुझ पर और मेरे कार्यकर्ता साथियों की गाड़ियों पर हमला किया, आज तक के जीवन में ऐसा दृश्य नहीं देखा। डा पूनियां ने कहा कि रीट पेपर लीक मामला, अन्य भर्तियों में धांधली, किसान कर्ज माफी, अलवर मूक बधिर पीड़िता, महिला सुरक्षा, बिगड़ी कानून व्यवस्था आदि मुद्दों पर कांग्रेस सरकार भाजपा के आंदोलनों से चौतरफा घिर चुकी है, भाजपा इन मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक और मजबूती से डटकर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा राजस्थान के सवा सौ करोड़ कार्यकर्ता, राजस्थान की सात करोड़ जनता हमारे साथ खड़ी है और वर्ष 2023 में प्रदेश की जनता कांग्रेस को राजस्थान की सत्ता से विदा कर देगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट