Tuesday , December 31 2024

लद्दाख में कोविड-19 के 131 नए मामले आए…

लद्दाख में कोविड-19 के 131 नए मामले आए…

लेह, 11 फरवरी । लद्दाख में कोविड-19 के 131 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 27,279 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 670 रह गई है।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में 157 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं जिनमें से 93 मरीजों को लेह के अस्पतालों से छुट्टी दी गई जबकि 64 मरीज कारगिल के अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश में 26,383 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

उन्होंने बताया कि लद्दाख में सामने आए 131 नए संक्रमितों में लेह के 97 जबकि कारगिल के 34 मरीज शामिल है।

अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में अबतक कोविड-19 से 226 लोगों की मौत हुई है लेकिन बृहस्पतिवार को संक्रमण से कोई मौत दर्ज नहीं की गई।

सियासी मियार की रिपोर्ट