आईपीएल नीलामी: शिवम दुबे को 4 करोड़ में सीएसके ने खरीदा…

–विजयशंकर और जयंत यादव गए गुजरात टाइटंस में
बेंगलुरु, 13 फरवरी। भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे इस बार चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की तरफ से खेलते नजर आएंगे। चेन्नई ने शिवम दुबे को चार करोड़ में खरीद लिया है।
बेंगलुरु में चल रही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की मेगा नीलामी के दूसरे दिन इस युवा प्लेयर के लिए जबरदस्त जंग देखने को मिली। 50 लाख के बेस प्राइस से शुरू हुई जंग में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारी और 4 करोड़ में शिवम दुबे को खरीद लिया। शिवम पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स से खेले थे।
उनके अलावा भारत के पेस बॉलिंग ऑलराउंडर विजयशंकर और स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर जयंत यादव को नई टीम गुजरात टाइटंस ने क्रमश: 1.4 करोड़ और 1.70 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। विजयशंकर पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेले थे जबकि जयंत मुंबई इंडियंस की ओर से खेले थे।
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेन्सन को सनराइजर्स हैदराबाद ने 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा है। पिछले सीजन में जेन्सन मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे। हाल ही में भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान उन्होंने घातक गेंदबाजी की थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal