मुख्यमंत्री ने तारापुर में शहीदों की मूर्ति का किया अनावरण…
पटना, 15 फरवरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तारापुर में 90 साल बाद मंगलवार को शहीदों की मूर्ति का अनावरण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों ने तय किया था कि शहीदों की मूर्ति-शहीद स्मारक का निर्माण होगा और तय किये गये समय में काम पूरा हुआ।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय 15 फरवरी, 1932 को तारापुर थाना के सामने 34 लोग शहीद हुए थे। उस जगह के विकास की बात कही गई थी और आज शहीद स्मारक का उद्घाटन हुआ। आज से ठीक 90 साल पहले इसी जगह पर देश की आजादी के लिए लोग शहीद हुए थे। आज उसी जगह पर शहीद स्मारक व अमर शहीदों की मूर्ति का अनावरण किया गया है।
उन्होंने कहा कि 34 लोगों की शहादत को लोग जानें, इसके लिए इस जगह का विकास किया जा रहा है। साथ ही कहा कि हर साल 15 फरवरी को शहीद दिवस का आयोजन किया जायेगा। तारापुर के शहीद स्मारक पर हर साल इसी दिन राजकीय समारोह का आयोजन होगा। लोग जानेंगे कि तारापुर में एक साथ देश की आजादी के लिए 34 लोग शहीद हुए थे।
मुख्यमंत्री ने राजकीय समारोह मनाने के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में बिहार के इतिहास को जान सके। इसलिए ये काम किया गया है। नीतीश ने कहा कि हम शिक्षा विभाग को कहेंगे कि आजादी की लड़ाई में तारापुर के योगदान के बारे में लोगों को बतायें, ताकि इस जगह के बारे में लोग जान सकें।
सियासी मियार की रिपोर्ट