छोटे-छोटे टिप्स से घर को बनाएं सुंदर….
अगर आपको अपना घर छोटा लगता है तो आप इस छोटे से घर में अपने सारे सामान को मैनेज करने से घबराते है और कोई नई चीजें खरीदने में भी संकोच करते है। अगर आप चाहते है कि आप का घर भी सुंदर और बड़ा दिखाई दें। आप अपने घर में सिर्फ जरूरत मंद चीजें ही रखें। ज्यादा वस्तुएं से घर तंग लगने लगता है। जो चीजें जरूरत की है उन्हीं चीजों को घर में इस तरह रखें ताकि घर सुंदर होने के साथ साथ बड़ा भी दिखाई दें। छोटे घर को सुंदर और आकार में बड़ा दिखाने के कुछ टिप्स
-घर में सिर्फ जरूरत की चीजें ही रखें। बेकार चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए।
-घर में अगर जगह कम है तो घर में पड़ी चीजों को इस तरह रखें जिससे घर में इधर उधर जाते वक्त कोई रूकावट न आए।
-हाथ से बनी चीजों को भी घर की दीवारों पर सजाने से घर की सुंदरता ओर बढ़ जाती है।
-घर की दीवारों पर भी लाईट रंग करवाने चाहिए ताकि उस छोटे घर में भी तंग जगह का एहसास न हो।
-घर में पर्दों का चुनाव भी सोच समझ कर करना चाहिए। छोटे से घर को सुंदर और बड़ा दिखाने के लिए पर्दें भी विशेष भूमिका निभाते है।
-घर में बच्चों की किताबों की अलमारी और कपड़ों की अलमारी के लिए भी जगह कम हो तो अलमारी को दीवार में ही बनवाना चाहिए।
-घर में कम फर्नीचर का इस्तेमाल करने से भी घर की खूबसूरती में चार चांद लग सकता है।
-घर चाहें छोटा हो या बड़ा साफ सफाई का विशेष ध्यान देने से घर न केवल सुंदर दिखेंगा ब्लकि साफ होने के साथ-साथ आकार में भी बड़ा दिखाई देगा।
सियासी मियार की रिपोर्ट