Tuesday , December 31 2024

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के खिलाफ कार्रवाई की मांग…

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते के खिलाफ कार्रवाई की मांग…

मुंबई, 20 फरवरी । भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष चित्रा वाघ ने केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते पर सड़क की तुलना सांसद हेमा मालिनी के गाल से करने पर प्रधानमंत्री से कार्रवाई की मांग की है।

चित्रा वाघ ने रविवार को कहा कि केंद्रीय मंत्री के इस तरह के वक्तव्य से सांसद हेमा मालिनी ही नहीं देश की महिलाओं का अपमान हुआ है।

चित्रा वाघ ने रविवार को ट्विट करते हुए कहा कि केंद्रीय मंत्री के इस तरह के वक्तव्य का कड़े शब्दों में विरोध करती हैं। राजनीतिक नेता का हेमा मालिनी के गाल की तुलना सड़क से करने जैसे बयान का किसी भी कीमत पर समर्थन नहीं किया जा सकता है। इस बयान पर राष्ट्रीय महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए। महिलाओं की इस तरह होने वाले अपमान को रोका जाना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा था कि ठेकेदारों ने हेमा मालिनी के गाल के जैसे अच्छे रास्ते बनाए हैं। उनके इस बयान पर विरोध हुआ तो कुलस्ते ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा, जिससे महिलाओं का अपमान हो।

सियासी मियार की रिपोर्ट