ओडिशा पंचायत चुनाव : बीजद 249 जिला परिषद सीटों पर आगे, भाजपा को 32 पर बढ़त…
भुवनेश्वर, 26 फरवरी । ओडिशा पंचायत चुनाव के शुरुआती रुझानों के अनुसार सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) 249 जिला परिषद क्षेत्र (जेडपीजेड) सीटों पर आगे चल रहा है, जबकि भाजपा उम्मीदवार 32 सीटों पर और कांग्रेस उम्मीदवार 13 सीटों पर आगे हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने कहा कि 315 जेडपीजेड सीटों के लिये मतों की गिनती शनिवार को विभिन्न प्रखंड मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे कोविड-19 दिशानिर्देशों के सख्त अनुपालन के साथ शुरू हुई। उन्होंने कहा कि 299 जिला परिषद सीटों के लिए रुझान उपलब्ध हैं, जिसमें बीजद 249 सीटों पर आगे है, भाजपा 32 पर, कांग्रेस 13 सीटों पर आगे है। उन्होंने बताया कि जिला परिषद जोन की शेष 307 सीटों के लिए 27 फरवरी और 229 जिला परिषद जोन की सीटों की मतगणना 29 फरवरी को की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव आर एन साहू ने कहा कि यदि पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किए गए मतपत्र विवरण और मतपेटी में वास्तविक मतपत्रों के बीच कोई विसंगतियां पाई जाती हैं, तो मतपेटी में पाए गए वास्तविक मतपत्रों को ध्यान में रखा जाएगा और तदनुसार गणना की जाएगी और परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतों की गिनती शनिवार से तीन दिनों तक की जाएगी। इन सीटों के लिये 16, 18, 20, 22 और 24 फरवरी को पांच अलग-अलग चरणों में मतदान हुआ था। इस बार कुल मतदान 78.6 प्रतिशत था, जो 2017 में 78.03 प्रतिशत से थोड़ा बेहतर था।
सियासी मीयार की रिपोर्ट