मणिपुर के मुख्यमंत्री हीनगंग सीट से जीते; भाजपा को अब तक पांच, जद (यू)को तीन सीट पर जीत मिली...
इंफाल, 10 मार्च। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने हीनगंग सीट से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के पी. शरतचन्द्र सिंह को हरा दिया है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा को अब तक पांच जबकि नीतीश कुमार नीत जद(यू) को तीन सीट पर जीत मिली है।
मणिपुर में कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को दो-दो सीट पर जीत मिली है। वहीं, एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को जीत हासिल हुई है।
रुझानों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य में 15 सीट पर, जद (यू) तीन और कांग्रेस दो सीट पर आगे चल रही है।
नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) पांच सीट पर और एनपीपी चार सीट पर आगे चल रही है। कुकी पीपुल्स एलायंस एक सीट पर जबकि दो सीट पर निर्दलीय आगे चल रहे हैं।
मणिपुर विधानसभा की सभी 60 सीटों के लिए मतों की गिनती आज सुबह आठ बजे शुरू हुई और अभी जारी है।
अपराह्न 3:04 बजे तक भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर 45 सीट का रुझान उपलब्ध था।
गौरतलब है कि 2017 के चुनाव में भाजपा को 21 सीट पर मिली थी, लेकिन दो स्थानीय दलों एनपीपी और एनपीएफ से हाथ मिलाकर उसने सरकारी बनायी। हालांकि, बाद में पार्टी के विधायकों की संख्या बढ़कर 28 हो गई।
सियासी मियार की रिपोर्ट