Saturday , December 28 2024

टाइगर श्राफ की फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर रिलीज…

टाइगर श्राफ की फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, 17 मार्च। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्राफ की आने वाली फिल्म हीरोपंती 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। टाइगर ने खुद भी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है। ट्रेलर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बबलू ढूंढने से नहीं, किस्मत से मिलता है। डबल एक्शन, डबल ड्रामा, डबल एंटरटेनमेंट, डबल ‘द हीरोपंती’। और आपकी किस्मत है अच्छी, क्योंकि आ रहा हूं मैं मिलने आपसे इस ईद। ‘हीरोपंती 2’ का ट्रेलर आ गया है।

गौरतलब है कि फिल्म हीरोपंती 2 में टाइगर श्रॉफ, तारा सुतारिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की अहम भूमिका है।अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 29 अप्रैल, 2022 को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट