कटरीना कैफ ससुराल वालो संग निकली डिनर डेट पर, फैमिली के साथ बॉन्डिंग देख फैंस ने विक्की कौशल को बताया लकी...

मुंबई, 20 मार्च । बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल्स में से एक कटरीना कैफ और विक्की कौशल होली पर धमाल मचाने के बाद फैमिली के साथ डिनर डेट एंजॉय करते नजर आए। शनिवार की शाम को मुंबई के एक रेस्टोरेंट में डिनर करने के लिए यह सेलिब्रिटी कपल अपने फैमिली के साथ पहुंचा। जहां दोनों एक्टर्स के साथ विक्की के पापा श्याम कौशल, उनकी मां वीना कौशल और भाई सनी कौशल व कटरीना की मॉम सुजैन टरकॉटे भी दिखाई दीं। विक्की और कटरीना जैसे ही फैमिली के साथ डिनर कर स्टोरेंट के बाहर आए पैपराजी की टीम ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान कटरीना की उनके ससुराल वालो संग स्ट्रांग बॉन्डिंग देखने को मिली। वहीं विक्की अपने पेरेंट्स के साथ ही साथ कटरीना और उनकी मां का ख्याल रखते और उन्हें मीडिया से प्रोटेक्ट करते नजर आए। दोनों ने फैमिली के साथ मीडिया को कई पोज भी दिए। कटरीना और विक्की को फैमिली के साथ ऐसे देखकर उनके फैंस को बहुत खुशी हुई और उन्होंने दोनों के लिए कई सारे कमेंट्स कर अपना प्यार जताया। एक यूजर ने कटरीना जैसी वाइफ मिलने पर विक्की को लकी बताया, तो एक अन्य यूजर ने दोनों की जोड़ी को विकेट कहा। बता दें कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने पिछले साल 9 दिसंबर को राजस्थान में रॉयल वेडिंग की थी। उनकी यह शादी अपने सिक्योरिटी को लेकर काफी चर्चा में रही थी। शादी में सभी मेहमानों को मोबाइल तक यूज करने से मना किया गया था, ताकि वेडिंग फोटोज लीक न हो। वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल के पास ‘गोविंदा मेरा नाम’ और ‘सैम बहादुर’ की बायोपिक है। इसके अलावा वो सारा अली खान के साथ लक्ष्मण उतेकर की एक अनटाइटल्ड मूवी में भी नजर आएंगे। वहीं, कटरीना कैफ की बात करें तो वो श्रीराम राघवन की ‘मैरी क्रिसमस’ और सलमान खान संग टाइगर 3 में दिखाई देंगी। इसके अलावा उनके पास साउथ ऐक्टर विजय सेतुपति संग भी एक फिल्म है। वो सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर संग ‘फोन भूत’ में भी दिखाई देंगी।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal