गहलोत ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में कराये जा रहे कार्यों का लिया जायजा..
जोधपुर, 27 मार्च। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों के लिए तैयार करने के लिए कराये जा रहे कार्यों का आज सुबह जायजा लिया। श्री गहलोत ने सुबह स्टेडियम पहुंचकर जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बरकतुल्लाह खान स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों का आयोजन करने के लिए कराए जा रहे उन्नयन एवं नवीकरण कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री बाईजी का तालाब भी पहुंचे और तालाब का अवलोकन किया। इस दौरान जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने तालाब के सौंदर्यीकरण की योजना की जानकारी दी।
सियासी मियार की रिपोर्ट