Monday , December 30 2024

जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत…

जंगली हाथी के हमले में एक व्यक्ति की मौत…

गोलाघाट (असम), 28 मार्च)। गोलाघाट जिला के नुमालीगढ़ के नगाकटा सोसबिल महखुटी इलाके में जंगली हाथी द्वारा किए गए एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को बताया कि नुमलीगढ़ बकियाल खंड वन विभाग के इलाके में बीती रात जंगली हाथी द्वारा किए गए हमले में अघनू करुवा नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृत व्यक्ति घटना के समय बाजार से घर लौट रहा था। इसी दौरान जंगली हाथी ने उस पर हमला कर दिया। घटना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गोलाघाट शहीद कुशल कोंवर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

सियासी मियार की रिपोर्ट