दिल सच्चा चेहरा झूठा में काम करेंगे प्रदीप पाण्डेय चिन्टू..
मुंबई, 29 मार्च)। भोजपुरी सिनेमा के चॉकलेटी सुपरस्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू फिल्म दिल सच्चा चेहरा झूठा में काम करते नजर आयेंगे।
प्रदीप पाण्डेय चिन्टू की आने वाली भोजपुरी फ़िल्म दिल सच्चा चेहरा झूठा का मुहूर्त धूमधाम से सपन्न किया गया। इसके साथ ही गायिका प्रियंका सिंह की आवाज में एक गाना भी रिकॉर्ड किया गया।आदर्श जैन फ़िल्मस सोशल वेल्फेयर ट्रस्ट एवं आदर्श जैन हर्बल आयुर्वेदा के बैनर तले बन रही फिल्म के निर्मात्री अंचला जैन और यामिनी जैन है,जबकि फ़िल्म पटकथा-संवाद लेखक एवं निर्देशक आदर्श जैन है।
प्रदीप पाण्डेय चिन्टू ने बताया कि फ़िल्म दिल सच्चा चेहरा झूठा पूरी तरह से नये एवं फ़्रेश कहानियों पर केंद्रित है।फ़िल्म में दर्शको को मेरे दो शेड्स देखने को मिलेंगे,जैसा कि आप पोस्टर पर देख सकते है।
फ़िल्म के निर्देशक आदर्श जैन ने कहा, “इस फ़िल्म में खांटी भोजपुरी कल्चर को दिखाया जायेगा।फ़िल्म पूरी तरह से साफ सुथरी और मनोरंजक होगी,जिसे हर वर्ग के दर्शक देख सकते है।
सियासी मियार की रिपोर्ट