Friday , January 10 2025

बुजुर्ग ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर कार बरामद…

बुजुर्ग ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार, फॉर्च्यूनर कार बरामद…

नई दिल्ली, 03 अप्रैल। राजधानी के आनंद विहार से फॉर्च्यूनर चोरी कर यूपी के मुरादाबाद ले जा रहे कुख्यात बुजुर्ग ऑटो लिफ्टर को शाहदरा जिला की एएटीएस की टीम ने नत्थू कॉलोनी फ्लाईओवर से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से फॉर्च्यूनर कार बरामद हुई है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान शागिर उर्फ धर्मपाल के तौर पर हुई है. 62 वर्षीय शागिर उत्तर पूर्वी दिल्ली के कर्दमपुरी इलाके का रहने वाला है.

डीसीपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कुख्यात ऑटो आनंद विहार इलाके से चोरी हुई फॉर्च्यूनर गाड़ी को यूपी के मुरादाबाद नत्थू कॉलोनी फ्लावर के रास्ते जाने वाला है. सूचना मिलते ही एसआई करण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल सोनी, अवधेश अमित कॉन्स्टेबल, राहुल और कपिल की टीम का शाहदरा एसीपी ऑपरेशन मोहिंदर और एटीएस के इंस्पेक्टर जतिंदर सिंह के सुपर विजन में गठित किया गया. इस टीम ने नत्थू कॉलोनी फ्लाईओवर पर ट्रैप लगाकर शागिर को गिरफ्तार कर उसके पास से फॉर्च्यूनर कार बरामद कर लिया. पूछताछ में खुलासा किया हुआ कि शागिर एक कुख्यात ऑटो लिफ्टर है. उसके खिलाफ 23 मामले पहले से दर्ज है. पहली बार 2004 में उसकी इंवॉल्वमेंट सामने आई थी जिस मामले में उसे सजा भी हुई थी. फिलहाल, वह अपने साथी आफताब और गुड्डू के साथ मिलकर गाड़ियों की चोरी करता था और उसे यूपी के मुरादाबाद ले जाकर बेच दिया करता था. इसके दोनों साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है.

सियासी मियार की रिपोर्ट