डीयू शिक्षकों ने किया प्रदर्शन…
नई दिल्ली, 04 अप्रैल । डीयू में 12 कॉलेजों के वेतन रोकने और कॉलेज ऑफ आर्ट्स को दिल्ली विश्वविद्यालय से असंबद्ध करने के विरोध में दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने सरकार के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। सरकार के खिलाफ पूर्व प्रस्तावित डीयू शिक्षक संघ का धरना मुख्यमंत्री आवास के बाहर आयोजित हुआ। डूटा अध्यक्ष प्रो ए के भागी ने कहा कि कॉलेज ऑफ आर्ट्स का अस्तित्व ही खत्म कर दिया गया है। कॉलेज को अम्बेडकर विश्वविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग के रूप में बदल दिया है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिए एक भी दाखिला कॉलेज ऑफ आर्ट्स में नहीं किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट