जितेन्द्र महाजन ने जन जागरण यात्रा निकाल शराब के ठेकों को कराया बंद..
नई दिल्ली, । दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति जिसमें गली मोहल्लों में धार्मिक स्थलों के पास शराब के ठेके खोले जा रहे हैं और शुष्क दिवसों की संख्या 21 से घटाकर 3 कर दी गई है तथा राम जन्मोत्सव पर भी शराब की दुकाने दिल्ली सरकार के निर्देशानुसार खोली गयी हैं। इसके विरोध में रोहताश नगर विधानसभा में एक बहुत बड़ी जन जागरण यात्रा निकाली गई तथा रोहताश नगर और बाबरपुर विधानसभा में खुले हुए सभी शराब के ठेकों को बंद करवाया गया कहीं पर शराब विक्रेताओं ने आपसी सहमति से दुकानों को बंद कर लिया कहीं पर प्रदर्शनकारियों ने जबरन इन दुकानों को बंद करवाया । प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर इन शराब की दुकानों का विरोध करेंगे तथा हिंदू त्योहारों का अपमान नहीं होने देंगे और आने वाले विधानसभा सत्र में यह मुद्दा जोर शोर से उठाएंगे । प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि केजरीवाल सरकार हमेशा ही हिंदू विरोधी कृत्यों में लिप्त रही है केजरीवाल सरकार जानबूझकर हिंदुओं की भावना और आस्था को ठेस पहुंचाने के लिए श्री राम नवमी के दिन शराब की दुकानें खोल रही है आज से पहले कभी भी इस पावन दिन पर दिल्ली में शराब की दुकानें नहीं खोली गई है। समस्त हिन्दू समाज इसका विरोध करता हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महामंत्री दीप्ति रावत और प्रदेश अध्यक्ष योगिता सिंह ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं केजरीवाल सरकार की ईट से ईट बजा देंगी मगर अपने धार्मिक स्थलों के आसपास शराब के ठेकों को बंद करवा कर दम लेंगी। जन जागरण यात्रा का नेतृत्व करते हुए विधायक जितेंद्र महाजन और विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री जगबीर गौड़ ने पूरे क्षेत्र की 10 किलोमीटर की पदयात्रा की तथा रास्ते में पढ़ने वाले सभी शराब के ठेकों को बंद करवाया प्रकाश नगर के विधायक जितेंद्र महाजन ने कहा हमारा यह संघर्ष तब तक चलता रहेगा जब तक कि दिल्ली सरकार इस आबकारी नीति को वापस नहीं ले लेती और गली मोहल्लों और धार्मिक स्थलों के आसपास खोली गई शराब की दुकानों को पूरी तरह से बंद नहीं कर देती।
सियासी मीयार की रिपोर्ट