Friday , December 27 2024

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढ़का

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट, सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा लुढ़का

नई दिल्ली, 12 अप्रैल । कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का दबाव बना हुआ है। शेयर बाजार ने आज गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की। बीच में बाजार को खरीदारी के सपोर्ट से संभालने की भी कोशिश की गई, लेकिन चौतरफा बिकवाली के दबाव के वजह से बाजार लगातार लाल निशान में ही कारोबार करता रहा। शुरुआती 1 घंटे के कारोबार में सेंसेक्स में 500 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 221.07 अंक की कमजोरी के साथ 58,743.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही खरीदारों ने लिवाली करके शेयर बाजार को संभालने की कोशिश की। लिवाली के इस सपोर्ट से शुरुआती 15 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स उछलकर 58,703.11 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से हो रही जोरदार बिकवाली के कारण ये सूचकांक अगले कुछ मिनट में ही गिर कर 58,487.42 अंक के स्तर पर आ गया।

खरीदारों ने इस स्तर पर एक बार फिर बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसके कारण सेंसेक्स दोबारा मजबूत होकर 58,650.42 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इस स्तर पर बिकवाली के दबाव के कारण उसे दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि बीच-बीच में छिटपुट खरीदारी भी होती रही, लेकिन फिलहाल बिकवाली का दबाव ज्यादा बढ़ा हुआ है। लगातार जारी खरीदारी और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 522 अंक की कमजोरी के साथ 58,442.57 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 90.10 अंक की गिरावट के साथ 17,584.85 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी में भी शुरुआती कारोबार के दौरान लिवाली के सपोर्ट से थोड़ी तेजी आती नजर आई। लेकिन बाजार में बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि ये सूचकांक मामूली रिकवरी के बाद लगातार गिरता चला गया। खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 185.35 अंक टूटकर 17489.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

कमजोर ग्लोबल संकतों के कारण आज प्री ओपनिंग सेशन में भी शेयर बाजार ने कमजोर शुरुआत ही की थी। बीएसई का सेंसेक्स 118.65 अंक यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 58,845.92 अंक के स्तर पर था। वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन में 96.20 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 17,578.80 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 482.61 अंक यानी 0.81 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 58,964.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी ने 109.40 अंक यानी 0.62 प्रतिशत का गोता लगाकर 17,674.95 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था।

सियासी मियार की रिपोर्ट