Monday , December 30 2024

ट्रक-लोडिंग ऑटो भिडंत में एक बच्ची समेत पांच की मौत..

ट्रक-लोडिंग ऑटो भिडंत में एक बच्ची समेत पांच की मौत..

रायसेन, 05 मई । मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के उमरावगंज थाने के खरवई चौकी क्षेत्र में ट्रक और एक लोडिंग ऑटो की जोरदार भिडंत में एक बच्ची समेत पांच लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार रायसेन-भोपाल मार्ग पर टेडिया पुल पर ट्रक एवं लोडिंग ऑटो की कल देर रात्रि हुयी भिडंत में एक बच्ची समेत पांच लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गयी है। घटना में घायल चार अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें पहले रायसेन जिला अस्पताल ले जाया गया, वहां से उन्हें भोपाल के हमीदिया अस्पताल रैफर कर दिया गया। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। मृतकों में 12 साल की एक लड़की सहित घनश्याम लोधी उदयपुरा रायसेन, अमित लोधी बड़ी देवरी रायसेन, सागर अलीम भोपाल तथा इमामुद्दीन भोपाल शामिल हैं।

सियासी मियार की रिपोर्ट