ओडिशा एफसी ने डिफेंडर दीनचंद्र मेइतेई को उधार पर अपने साथ जोड़ा..
भुवनेश्वर, 06 जुलाई । इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) टीम ओडिशा एफसी ने बुधवार को इस फुटबॉल लीग के आगामी सत्र से पहले केरल ब्लास्टर्स से उधार पर लेफ्ट बैक दीनचंद्र मेइतेई से एक साल का अनुबंध करने की घोषणा की।
मणिपुर के 28 साल के डिफेंडर मेइतेई आईलीग और आईएसएल में कई क्लब की ओर से खेले हैं। वह बांग्लादेश में अंडर-23 स्तर के टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं।
पुणे एफसी अकादमी का हिस्सा रहते हुए वह दो बार अंडर-19 आईलीग विजेता टीम का हिस्सा रहे।
सियासी मियार की रिपोर्ट