नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखने वाला अजमेर शरीफ दरगाह का खादिम सलमान चिश्ती गिरफ्तार..
अजमेर/राजस्थान:– अजमेर पुलिस ने नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखने वाले खादिम सलमान चिश्ती को गिरफ्तार किया है। धमकी का वीडियो वायरल होने के बाद से सलमान चिश्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।
निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप में अजमेर दरगाह के खादिम को गिरफ्तार कर लिया गया है। खादिम सलमान चिश्ती ने निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखा था। खादिम ने बीते दिनों एक वीडियो जारी करते हुए भड़काऊ बयानबाजी की थी।
दरअसल, नूपुर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी के चलते देश सहित खाड़ी देशों में भी जमकर विरोध हुआ था। इसी कड़ी में अजमेर शरीफ दरगाह के खादिम सलमान चिश्ती की भड़काऊ टिप्पणी की एक वीडियो क्लिप वायरल हुई थी। जिसमें खादिम चिश्ती ने नूपुर शर्मा के सिर पर इनाम रखते हुए आपत्तिजनक बातें कही थी। इसी टिप्पणी पर सोमवार रात को प्राथमिकी दर्ज होने के बाद राजस्थान की अजमेर पुलिस सलमान चिश्ती की तलाश कर रही थी।
सियासी मियार की रिपोर्ट