Friday , January 3 2025

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री प्रचंड ने भाजपा अध्यक्ष नड्डा से की मुलाकात

नई दिल्ली, 17 जुलाई । नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से पार्टी मुख्यालय में मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर भी मौजूद रहे। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ भाजपा अध्यक्ष नड्डा के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर आये हुये हैं। उल्लेखनीय है कि सत्तारूढ़ दल ने अपनी विदेशी पहुंच के हिस्से के रूप में भाजपा को जानो पहल शुरू की है। इस पहल के तहत पार्टी अपनी ऐतिहासिक यात्रा, विचारधारा, संरचना और चल रही गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुत करती है

सियासी मियार की रिपोर्ट