Thursday , November 21 2024

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित..

विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित..

नई दिल्ली, 19 जुलाई। कांग्रेस समेत विपक्ष ने ज़रूरी सामानों पर लगाए गए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और महंगाई को लेकर लोकसभा में मंगलवार को हंगामा किया जिसके कारण लोकसभ अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दिया गया।

सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस समेत विपक्षी दल महंगाई के मुद्दे को लेकर सदन के बीचोंबीच आ गए। हाथों में तख़्तियाँ लेकर नारेबाज़ी करने लगे।

लोकसभा अध्यक्ष ने हंगामे के बीच प्रश्नकाल शुरू किया लेकिन हंगामा बढ़ता गया जिसके कारण सदन की कार्यवाही को दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

श्री बिरला ने कहा कि सदन के अंदर तख़्तियाँ लेकर आना सही नहीं है इसलिए सदस्यों को इसका ध्यान और सदन की गरिमा का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आप लोग बाहर किसान और महंगाई की बात करते हैं, लेकिन सदन में बात नहीं करते हैं यह उचित नहीं है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट