राज्यसभा सांसद पीटी ऊषा ने की भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात..
नई दिल्ली, 19 जुलाई )। राज्यसभा की नव मनोनीत सांसद व एथलीट पीटी ऊषा ने मंगलवार को यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की।
राज्यसभा सांसद मनोनीत होने के बाद पीटी ऊषा की नड्डा से यह पहली मुलाकात है। उन्होंने नड्डा से हुई मुलाकात में उनका और भाजपा का आभार जताया। ऊषा ने गत सोमवार को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।
उल्लेखनीय है कि पीटी ऊषा को 6 जुलाई को राज्यसभा के लिए मनोनीत की गई। उनके साथ ही परोपकारी और धर्मस्थल मंदिर के प्रशासक वीरेंद्र हेगड़े और प्रसिद्ध पटकथा लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद को भी संसद के उच्च सदन के लिए नामित किया गया।
सियासी मीयार की रिपोर्ट