अमेरिका के पश्चिमी मोंटाना में जंगलों में लगी आग, रिहायशी इलाकों को खाली कराया गया…

एलमो (मोंटाना), 30 जुलाई । अमेरिका के पश्चिमी मोंटाना में शुक्रवार की रात करीब 2,000 एकड़ क्षेत्र में जंगलों में आग फैल गई जिसके चलते रिहायशी इलाकों को खाली करा लिया गया और सड़कों को बंद कर दिया गया।
मोंटाना राइट नाउ नामक मीडिया संस्थान के मुताबिक, फ्लैटहेड झील के पास एलमो शहर के जंगलों में शुक्रवार को आग लग गई।
सीएसकेटी के अग्निशमन अधिकारी सी.टी. कैमल ने बताया कि एलमो के पास करीब तीन दर्जन घरों को खाली कराया जा रहा है।
मोंटाना परिवहन विभाग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आग के कारण हॉट स्प्रिंग्स और एलमो के बीच राजमार्ग-28 को बंद कर दिया गया।
एनबीसी मोंटाना ने बताया कि आग तेजी से जंगल में फैल रही है और इसे बुझाने के लिए हवाई टैंकर तथा हेलीकॉप्टर के जरिए पानी की बौछार की जा रही है।
सियासी मीयर की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal