एटीएफ, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में की गयी कटौती..

नई दिल्ली, 01 अगस्त। एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) और वाणिज्य रसोई गैस सिलेंडर (कमर्शियल एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में सोमवार को कटौती की गई। सू्त्रों के अनुसार एटीएफ की दर में 12 फीसदी की कटौती की गयी जबकि कमर्शियल एलपीजी की कीमत में 36 रुपए प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) की एक अधिसूचना के अनुसार एटीएफ की कीमत अब नई दिल्ली में 1,21,915.57 रुपये प्रति किलोलीटर होगी। जबकि कोलकाता में 1,28,425.21 रुपये, मुंबई में 1,20,875.86 रुपये और चेन्नई में 1,26,516.29 रुपये प्रति किलोलीटर होगी।
इस वर्ष ईधन की कीमत में यह तीसरी कटौती है। इससे पहले इनकी कीमतों में 16 जुलाई और 16 जून को संशोधन किया गया था। एटीएफ की कीमतों में हर महीने की एक और 16 तारीख को संशोधित की जाती हैं।
आईओसी एक अन्य अधिसूचना के अनुसार एलपीजी कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो के सिलेंडर) की कीमत अब नई दिल्ली में 1,976.50 रुपये, कोलकाता में 2,095.50 रुपये, मुंबई में 1,936.50 रुपये और चेन्नई में 2,141.00 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।
इससे पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर (19 किलो वाले सिलेंडर) की कीमतों में प्रति सिलेंडर 8.50 रुपये की कटौती की गई थी। स्थानीय करों के आधार पर दरें एक राज्य से दूसरे राज्य में भिन्न हो सकती हैं। देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सियासी मियार की रिपोर्ट
Siyasi Miyar | News & information Portal Latest News & Information Portal