Friday , December 27 2024

जान्हवी कपूर की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज…

जान्हवी कपूर की फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज…

मुंबई, 16 अक्टूबर । बॉलीवुड अभिनेत्री जान्हवी कपूर की आने वाली फिल्म मिली का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जान्हवी फिल्म मिली में मिली का किरदार निभा रही हैं।मिली में जाह्नवी कपूर,मनोज पाहवा और सनी कौशल भी नजर आने वाले हैं। ट्रेलर में जाह्नवी कपूर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत में मिली और उसके पिता के बीच प्यार भरी नोकझोंक दिख रही हैं, लेकिन मिली की हंसती खेलती जिंदगी में उस वक्त नया मोड़ आता है। जब वह एक अपने काम कर रही जगह पर फंस जाती हैं और वहां बढ़ रही लगातार ठंड के बीच संघर्ष करती हुई दिख रही हैं। ‘मिली’ वर्ष 2019 में प्रदर्शित मलयालम फिल्म ‘हेलन’ की आधिकारिक हिंदी रीमेक है, जिसे ओरिजिनल फिल्म के निर्देशिक मुत्थुकुट्टी ज़ेवियर ने ही निर्देशित किया है। मिली का स्क्रीनप्ले रितेश शाह ने लिखा है। जान्हवी कपूर के पिता बोनी कपूर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। यह फिल्म 04 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट