अमेरिका में हैलोवीन पार्टी में दो की मौत, दो घायल..
लॉस एंजिल्स, 31 अक्टूबर । अमेरिका के पश्चिमी प्रांत कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के पूर्व में कोविना में एक हैलोवीन पार्टी में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।
स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ विभाग ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। विभाग ने बताया कि पार्टी में शामिल एक व्यक्ति ने गोलीबारी की और मौके से भाग गया।
पुलिस ने बताया कि पुलिस स्थानीय समयानुसार (0827 जीएमटी) लगभग 12:27 बजे बेलब्रुक स्ट्रीट के 17000 ब्लॉक में पहुंची। यहां घटित हुई घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं तीन अन्य को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनमें से एक को बाद में मृत घोषित कर दिया। गोलीबारी की परिस्थितियों की जांच की जा रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट