Wednesday , January 8 2025

यूट्यूब विडियो नहीं होगा बफर, अपनाएं ये ट्रिक..

यूट्यूब विडियो नहीं होगा बफर, अपनाएं ये ट्रिक..

इंटरनेट डेटा के सस्ता होने के बाद भारतीय यूजर ऑनलाइन कॉन्टेंट काफी ज्यादा देखने लगे हैं। ऑनलाइन कॉन्टेंट देखने के लिए जिस विडियो प्लैटफॉर्म का यूज होता है वह है यूट्यूब। यूट्यूब पर हर तरह के विडियो मौजूद हैं और यह यूजर की पसंद के हिसाब से उन्हें विडियो सजेस्ट और रेकमेंड करता है। कई बार ऐसा भी होता है जब यूट्यूब पर विडियो देखते हुए घंटो बीत जाते हैं और पता भी नहीं चलता।

अक्सर ऐसे मौके भी आते हैं जब खराब मोबाइल नेटवर्क के कारण यूट्यूब पर विडियो देखने में मुश्किल होती है क्योंकि कमजोर नेटवर्क विडियो आगे प्ले नहीं होने देता। अगर आपको भी नेटवर्क इशू के कारण यूट्यूब विडियो देखने में परेशानी होती है, तो आज हम आपको कुछ ट्रिक्स बताएंगे जिनके जरिए आप खराब नेटवर्क में भी यूट्यूब पर आराम से विडियो देखने का मजा ले पाएंगे।

यूट्यूब पर बिना बफरिंग के विडियो देखने के लिए दो तरीकों को अपनायां जा सकता है:
1- यूट्यूब का कैशे क्लियर करें
2- विडियो क्वॉलिटी को चेंज करें

कैसे करें कैशे क्लियर
-सबसे पहले अपने फोन, टैबलेट या डेस्कटॉप पर क्रोम ब्राउजर में जाएं।
-मेन्यू ऑप्शन में दिए गए तीन लाइन पर टैप करें।
-इसके बाद फोन पर हिस्ट्री में जाकर क्लियर ब्राउजिंग डेटा पर टैप करें।
-अगर आप डेस्कटॉप पर यूट्यूब चलाते हैं तो मोर टूल्स में जाकर क्लियर ब्राउजिंग डेटा पर टैप करें।
-ऐंड्रॉयड, मैक और पीसी यूजर डेटा डिलीट करने के लिए टाइम रेंज भी सिलेक्ट कर सकते हैं। हालांकि, आईफोन्स पर यह उपलब्ध नहीं है।
-कूकीज ऐंड साइट डेटा और कैश्ड इमेज ऐंड फाइल्स ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
-इसके बाद क्लियर डेटा पर क्लिक कर दें।

ऐसे बदलें विडियो क्वॉलिटी

-विडियो क्वॉलिटी बदलने के लिए यूट्यूब विडियो में नीचे दाईं तरफ या ऊपर दाईं तरफ दिए गए गियर आइकल पर टैप करें।
-यहां आपको विडियो के लिए कम रेजॉलूशन को सिलेक्ट करना है। ये करने से विडियो पहले के मुकाबले तेज चलने लगेगा।
-डेस्कटॉप के लिए यह फीचर उपब्ध नहीं है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट