Friday , December 27 2024

नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स में मुसेत्ती की शानदार शुरूआत..

नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स में मुसेत्ती की शानदार शुरूआत..

मिलान, 09 नवंबर। खिताब के प्रबल दावेदार लोरेंजो मुसेत्ती ने नेक्स्ट जेन एटीपी फाइनल्स में सेंग चुन सिन को 4.2, 4.2, 4.2 से हराकर शानदार शुरूआत की। 21 वर्ष और उससे कम उम्र के टेनिस खिलाड़ियों के लिये सत्र के आखिरी इस टूर्नामेंट में मुसेत्ती सर्वोच्च वरीयता वाले खिलाड़ी हैं। पेरिस मास्टर्स चैम्पियन होल्गर रूने ने इससे नाम वापिस ले लिया है। जिरि लेहेस्का ने फ्रांसिस्को पसारो को 4.1, 4.3, 4.1 से मात दी। ब्रेंडन नकाशिमा ने मात्तेओ अर्नाल्डी को 2.4, 4 .3, 4.3, 3.4, 4.2 से हराया।

सियासी मियार की रिपोर्ट