पूनियां ने साइकिल चलाकर युवाओं को स्वस्थ रहने का दिया संदेश..
जयपुर, । राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने जयपुर जिले में आमेर के खोरा मीना गांव में आयोजित खेल प्रतियोगिता का आज शुभारंभ किया और साइकिल चलाकर युवाओं को स्वस्थ रहने का संदेश दिया। खोरा मीणा की सरकारी स्कूल में आयोजित इस प्रतियोगिता के अवसर पर डा पूनियां ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की जो नई खेल नीति बनी है, उसमें इस बात पर विशेष जोर दिया गया है, कि बच्चों का समग्र विकास हो, जिसमें खेल और खेल से जुड़ी हुई सुविधाओं पर मोदी सरकार दूरगामी सोच के साथ कार्य कर रही है, जिससे दुनियाभर में हमारे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाकर भारत का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर रहे हैं और स्वाभिमान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि खेल, पढ़ाई, अनुशासन और संस्कार के मैदान पर जीतो, इस संकल्प के साथ युवाओं को परिश्रम करना चाहिए ताकि वे समाज, प्रदेश और देश के उत्थान में अपना योगदान दे सकें।
सियासी मियार की रिपोर्ट