Wednesday , December 25 2024

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात हल्के वाहनों के लिए दोनों तरफ से खुला..

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात हल्के वाहनों के लिए दोनों तरफ से खुला..

जम्मू, 03 दिसंबर । जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग शनिवार को हल्के वाहनों के लिए दोनों तरफ से खुला है। इसी बीच मुगल रोड दोतरफा जबकि एसएसजी रोड पर एक ही तरफ से आवाजाही की अनुमति दी गई है।

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को दोनों ओर से हल्के यात्री व निजी वाहनों के गुजरने के बाद ही भारी वाहनों को नवयुग सुरंग से जम्मू की तरफ रवाना किया जाएगा। इसके अलावा सुरक्षा बलों के वाहनों को मालवाहक व अन्य वाहनों के गुजरने बाद ही जम्मू से श्रीनगर की ओर ले जाने की अनुमति दी जाएगी।

इसी बीच एसएसजी रोड शनिवार को यातायात के लिए एकतरफा खुला रखा गया है। वाहनों को केवल करगिल से श्रीनगर की तरफ जाने की अनुमति दी गई है। इसी बीच राजौरी व पुंछ जिलों को दक्षिण कश्मीर के शोपियां से जोड़ने वाला मुगल रोड यातायात के लिए दोनों तरफ से खुला रखा गया है। अधिकारियों का कहना है कि तय समय के बाद किसी भी वाहन को राष्ट्रीय राजमार्ग तथा अन्य मार्गों पर आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।

सियासी मियार की रिपोर्ट