Friday , January 3 2025

सिक्किमः मुख्यमंत्री तमांग ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया.

सिक्किमः मुख्यमंत्री तमांग ने प्रधानमंत्री मोदी की मां के निधन पर दुख जताया.

गंगटोक, 30 दिसंबर सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेमसिंह तमांग ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा मोदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर जारी शोक संदेश में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पूज्य माता हीराबेन मोदी के निधन के समाचार से वे मर्माहत हुए हैं और उन्हें गहरा दुख हुआ है।

मुख्यमंत्री तमांग ने सिक्किम के लोगों, सिक्किम सरकार और व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री मोदी, उनके परिवार व शुभचिंतकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए प्रार्थना की है।

सियासी मियार की रिपोर्ट