Saturday , January 4 2025

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरा…

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का 7 जनवरी को छत्तीसगढ़ दौरा…

रायपुर, 31 दिसंबर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 7 जनवरी को झारखंड से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। रायपुर पहुंच कर वे कोरबा जिला में जाएंगे जहां वे आकांक्षी जिलों में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। शासन के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2023 के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में वर्ष के प्रारम्भ में ही अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे को अहम माना जा रहा है। हालांकि, अभी गृहमंत्री का प्रोटोकाल जारी नहीं हुआ है लेकिन अमित शाह के आने की खबर से स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

सियासी मियार की रिपोर्ट