महिला का रक्त रंजित शव बरामद..
नोएडा, 02 जनवरी। थाना दादरी क्षेत्र के कैमराला गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर पुलिस ने सोमवार सुबह एक महिला का रक्त रंजित शव बरामद किया है।
थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि थाना पुलिस को सुबह सूचना मिली थी कि कैमराला गांव के पास ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर एक महिला का रक्तरंजित शव पड़ा है।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि महिला के सिर, हाथ, पैर बुरी तरह से कुचले हुए हैं। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों और सोशल मीडिया की सहायता से शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
सियासी मियार की रिपोर्ट