रीजीजू ने बोधगया में ‘दलाई लामा सेंटर फॉर तिब्बतन एंड इंडियन एंशियंट विज़डम’ की नींव रखी..
बोधगया (बिहार), 04 जनवरी। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने बिहार के बोधगया में ‘दलाई लामा सेंटर फॉर तिब्बतन एंड इंडियन एंशियंट विज़डम’ की नींव रखी। तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा भी इस मौके पर मौजूद थे।
रीजीजू ने कहा कि यह प्राचीन भारतीय विचारधारा आदि के अध्ययन को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा, अनुसंधान और अन्य कार्यक्रमों का संचालन करने वाला एक वैश्विक केंद्र होगा।
मंत्री ने कहा कि दलाई लामा ने भारत को अपना घर बना लिया है और प्राचीन भारतीय चेतना को पुनर्जागृत करने के प्रति खुद को समर्पित किया है।
तिब्बती आध्यात्मिक नेता ने परियोजना का समर्थन करने के लिए केंद्र और बिहार सरकार का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी बुद्ध की शिक्षाओं के प्रति अपने लगाव के कारण यहां एकत्रित हुए हैं। हम सभी शांति की कामना करते हैं, इसलिए हमें करुणा और किसी को कोई नुकसान न पहुंचाने के भाव को विकसित करने की जरूरत है।’’
सियासी मियार की रिपोर्ट