महाराणा प्रताप की गौरवगाथा युवाओं को सदा करेगी प्रेरित : शिवराज..
भोपाल, 19 जनवरी । मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज महाराणा प्रताप को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि उनकी गौरवगाथा सर्वदा युवा पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा के लिए प्रेरित करती रहेगी।
श्री चौहान ने अपने ट्वीट में महाराणा प्रताप के वक्तव्य का संदर्भ देते हुए कहा कि मनुष्य का गौरव व आत्मसम्मान ही सबसे बड़ी कमाई होती है। सदा इनकी रक्षा करनी चाहिए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि पर वे उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। महाराणा प्रताप की गौरवगाथा सर्वदा युवा पीढ़ियों को मातृभूमि की सेवा व उत्थान के लिए प्रेरित करती रहेगी।
सियासी मीयर की रिपोर्ट