Thursday , January 9 2025

बांदीपोरा में लश्कर का सहयोगी गिरफ्तार, दो चीनी ग्रेनेड बरामद..

बांदीपोरा में लश्कर का सहयोगी गिरफ्तार, दो चीनी ग्रेनेड बरामद..

श्रीनगर, । सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में बांदीपोरा जिले से लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी सहयोगी को गिरफ्तार कर उसके पास से दो चीनी ग्रेनेड भी बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बांदीपोरा पुलिस सेना, 13वीं राष्ट्रीय रायफल और 45वीं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संयुक्त बलों ने बहरबाद हजिन में आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के सहयोगी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सशस्त्र गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

सियासी मीयार की रपोट