असम: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने योग कार्यक्रम में लिया हिस्सा....
गुवाहाटी, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार सुबह असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा धुबड़ी में आयोजित योग कार्यक्रम हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री डॉ. सरमा निचले असम के धुबड़ी जिला के दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को पहुंचे थे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ कई सरकारी बैठकों में भाग लेंगे। मंगलवार को मुख्यमंत्री ने धुबड़ी जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में गंगाधर नदी पर बने पुल को लोगों की सेवा
के लिए समर्पित किया। वहींं, मुख्यमंत्री डॉ. सरमा धुबड़ी जिले के श्रीश्री धाम राम राय कुथी सत्र में असम के लोगों के कल्याण के लिए पूजा-अर्चना की। आज भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
सियासी मियार की रिपोर्ट