सिरपुर में होने वाली वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग के लिए दलाई लामा को आमंत्रण..
रायपुर, 04 जुलाई। सिरपुर में 6 से 9 सितंबर तक होने वाली वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए आध्यात्मिक बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को आमंत्रित किया गया है। यह जानकारी सिरपुर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सतीश जग्गी ने दी।
उन्होंने बताया है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दलाई लामा को महासमुंद के सिरपुर में आयोजित वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में आमंत्रित किया है। जग्गी ने धर्मशाला पहुंचकर दलाई लामा से मुलाकात की और मुख्यमंत्री की ओर से छत्तीसगढ़ आने का न्योता दिया ।
उल्लेखनीय है कि महासमुंद जिले में स्थित सिरपुर अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर पौराणिक महत्व के कारण आकर्षण का केंद्र है। यहां विश्वप्रसिद्ध लक्ष्मण मंदिर है। राजधानी रायपुर से 85 किलोमीटर दूर महानदी के किनारे पर बसा सिरपुर पांचवीं से आठवीं सदी के बीच दक्षिण कोशल की राजधानी रहा है। सिरपुर में अब तक 10 बौद्ध विहार और लगभग 10 हजार बौद्ध भिक्षुओं के अध्ययन के साक्ष्य मिल चुके हैं।
सियासी मीयार की रिपोर्ट