Friday , January 10 2025

प. बंगाल के राज्यपाल बोस बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने सिलीगुड़ी पहुंचे…

प. बंगाल के राज्यपाल बोस बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने सिलीगुड़ी पहुंचे…

कोलकाता, 05 अक्टूबर । पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस राज्य के उत्तरी जिलों में बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने बृहस्पतिवार सुबह सिलीगुड़ी पहुंचे।

बोस का बाढ़ से प्रभावित जिलों जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और कूच बिहार का हवाई सर्वेक्षण करने का कार्यक्रम है।

एक अधिकारी ने कहा, ”वह (बोस) स्थिति को लेकर बहुत चिंतित हैं और उच्च प्राथमिकता के आधार पर इससे निपटना चाहते हैं।”

राज्यपाल ऐसे दिन उत्तरी जिलों का दौरा कर रहे हैं जब सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस केंद्र से मनरेगा निधि जारी करने की मांग को लेकर कोलकाता में ‘राजभवन चलो’ मार्च निकालने वाली है।

अधिकारी ने बताया कि बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद बोस के नई दिल्ली जाने की संभावना है। वह नई दिल्ली से ही लौटे थे।

वह बुधवार शाम को कोच्चि से नई दिल्ली गए थे।

उन्होंने बुधवार को बाढ़ की स्थिति को लेकर सिक्किम समेत पड़ोसी राज्यों के राज्यपालों से भी बात की थी।

सियासी मीयार की रिपोर्ट