वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वाराणसी पहुंचीं, एयरपोर्ट पर स्वागत..
वाराणसी,। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण रविवार को वाराणसी पहुंचीं। बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अन्तरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भाजपा के प्रोटोकाल प्रभारी शैलेष पांडेय सहित अन्य नेताओं ने केन्द्रीय मंत्री की गर्मजाशी से अगुआनी की। एयरपोर्ट से केन्द्रीय मंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच बीएचयू के लिए रवाना हो गईं।
केन्द्रीय मंत्री आईआईटी बीएचयू के स्टूडेंट काउंसिलिंग सर्विसेज की ओर से आयोजित मेंटल वेलनेस वीक का उद्घाटन करने के बाद विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी। कार्यक्रम में भाग लेने के बाद केन्द्रीय मंत्री शाम पांच बजे वाराणसी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। इसके पहले केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण बीते 26 अगस्त को अपने माता-पिता के साथ वाराणसी निजी दौरे पर आईं थीं। दो दिनों के काशी प्रवास में उन्होंने श्री काशी विश्वनाथ दरबार और मां अन्नपूर्णा का दर्शन पूजन करने के बाद कांची कामकोटि पीठ
के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती सहित अन्य संतों से मिल कर आर्शीवाद लिया था।
सियासी मियार की रिपोर्ट।