Wednesday , January 8 2025

ट्रक ने ई रिक्शे को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत तीन अन्य घायल..

ट्रक ने ई रिक्शे को टक्कर मारी, दो लोगों की मौत तीन अन्य घायल..

इटावा (उप्र)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के इकदिल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर एक ट्रक ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दी, जिससे ई-रिक्शे में सवार एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार रात फूफई गांव के पास हुई।

इकदिल थाने के प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि घटना में यूनुस (45) और उनके बेटे सोहेल (13) की मौत हो गई, जबकि रुखसार (20), कासिम और सलीम घायल हो गए। उन्होंने बताया कि ये लोग इकदिल से इटावा लौट रहे थे। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, इस सिलसिले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

सियासी मीयार की रिपोर्ट