मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा पीछे...
आइजोल, मिजो नेशनल फ्रंट(एमएनएफ) नेता एवं मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा सोमवार को पहले दौर की मतगणना आइजोल पूर्व-1 सीट पर जेडपीएम उम्मीदवार लालथानसांगा से 640 वोटों से पीछे चल रहे हैं।
इस बीच मिजोरम की 40 विधानसभा सीटों के सोमवार को मतगणना के शुरुआती दौर में जोरम पीपुल्स पार्टी (जेडपीएम) दो सीटों पर जीत के साथ 27 सीट पर बढ़त बनाये हुए है। वहीं मिजो नेशनल फ्रंट(एमएनएफ) 07 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है। भारतीय जनता पार्टी 03 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है।
सियासी मियार की रीपोर्ट